मंत्री जमा खां को पत्रक सौप करमनासा नदी पर पुल निर्माण की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2022
269

पटना : (बिहार) करमनासा नदी पर स्थित जैतपुरा घाट पर पुल निमार्ण की मांग सामाजिक संस्था बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां ने की है। बुधवार की शाम रात्रि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां का पटना स्थित बेली रोड़ आवास पर समाजसेवी 'शहाब' ने अपनी संस्था द्वारा पत्रक भेट कर करमनासा नदी पर स्तिथ बिहार सरकार का जैतपुरा घाट व उत्तर प्रदेश की कैथी घाट मध्य करमनासा नदी पर 1971 ई० युद्ध के शहीद "अब्दुल गफ्फार शाह" के नाम पर पुल निर्माण की मांग किया है। मंत्री जमा खां ने आश्वासन दिया कि मैं इस काम को विभागीय कारवाई द्वारा जल्द कराने की पूरी कोशिश करूंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?