To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
बहरियाबाद/गाजीपुर : खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन विभिन्न आयु वर्ग के खेलों के आयोजनों के लिए निर्देशित तथा प्रोत्साहित करता रहता है। इसी क्रम में पूरे देश के 300 जनपदों में खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया गया। गाजीपुर जनपद भी चयनित हुआ। जनपद सैदपुर नगर स्थित टाऊन नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर सोमवार को सुबह 9 बजे से हुए आयोजन के दौरान बालिकाओं की कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पूरे देश में महिला एथलेटिक्स आयोजित कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है। बताया कि इस तरह के महिला एथलेटिक्स लीग के माध्यम से एथलेटिक्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने व कम उम्र में ही उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए आयोजन किया गया है। आगे कहा कि विशेष तौर पर महिला खिलाड़ी के लिए इस तरह की प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है। जानकारी देते हुए गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डा. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में ये आयोजन गाजीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कराया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में लांग जंप, हाई जंप, मेडिसिन बॉल बैक थ्रो, जैवलिन थ्रो, गोला फेंक, डिसकस थ्रो, 60 व 600 मीटर दौड़ खेलों का आयोजन किया गया था। बॉल थ्रो में छात्राएं 1 किग्रा का गोला उठाकर उल्टी दिशा में पीछे की तरफ फेंक रही थीं। वहीं अंडर 14 में ट्रायथलॉन ए, बी व सी भी आयोजित किया गया। जिसमें अंडर 14 के ग्रुप ए में बहरियाबाद के सुभाष विद्या मंदिर इं का की मुस्कान प्रथम, यूसुफपुर के डा. एम ए अंसारी इं का की जसिया परवीन द्वितीय, सैदपुर के आदर्श इंका की आंचल तृतीय रहीं। वहीं ग्रुप बी में लूर्दस इं का की सिमरन, सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज की अर्पिता व मोहनलाल सरस्वती विद्या मंदिर सैदपुर की आंचल सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। ग्रुप सी में रेवतीपुर के नेहरू विद्यापीठ इंका की वर्तिका पांडेय, एमए अंसारी इंका की संध्या कुमारी व टाउन नेशनल इंका सैदपुर की स्नेहा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। अंडर 16 के 60 मीटर दौड़ में लूर्दस इं का की नीलम बिंद, रेवतीपुर की प्रीति कुमारी व कासिमाबाद के नेशनल इंका की कल्पना बिंद, 600 मीटर दौड़ में रेवतीपुर की आरती यादव, टाउन नेशनल इंका की काजल पाल व बापू इंका सादात की प्रिया यादव, डिसकस थ्रो में यूसुफपुर की नसरा नसीम, वहीं की निलोफर जहां व टाउन नेशनल इंका की काजल पाल, शॉट पुट में यूसुफपुर की आंचल, नसरा नसीम व निलोफर जहां, जैवेलिन थ्रो में कासिमाबाद की कल्पना बिंद, राजकीय बालिका इंका सैदपुर की सनम बानो व साक्षी कुमारी, ऊंची कूद में लूदर्स इंका की आंचल, यूसुफपुर की नेहा शर्मा व रेवतीपुर की आरती यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जिसके बाद सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में जिले भर से आए 22 स्कूलों की 200 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 16 फॉर्मेट में खेल आयोजित हुए, जिसमें छात्राओं ने अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर टेक्निकल चेयरमैन मनोज, उपाध्यक्ष आनंद यादव, अमरजीत, अखिलेश, राजेश, राम अवध, काशी, दिवाकर सुनील आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers