गाजीपुर : शातिर गों तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 17, 2025
55

गाजीपुर : जनपद पुलिस ने एक शातिर गो तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बीती कल रात बोरे में मिले गोमांश से संबंधित अभियुक्तगण ग्राम बरार के सिवान में मौजूद हैं और शेष बचे अवशेष को दबाने की फिराक में हैं। पुलिस टीम की आहट पाकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया, जिससे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सदर हॉस्पिटल गाजीपुर भेजा गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?