सादात में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

By: Tanveer
Nov 19, 2025
17


सादात/गाजीपुर  : मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति सादात प्रांगण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने 28 किसानों को सम्मानित कर उन्हें उपहार प्रदान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवानन्द सिंह मुन्ना ने कहा कि अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत की ही बदौलत देश अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया और किसानों से अपनी उपज मंडी में बेचकर सही मूल्य प्राप्त करने तथा उपहार योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

मंडी समिति के सचिव विनोद यादव और मंडी सहायक सुनील कुशवाहा ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लकी ड्रा के विजेता 28 किसानों को कुल पांच टीवी, पांच सोलर पावर संयंत्र, चार पावर स्पेयर, तीन पावर ड्रीवेन हार्वेस्टर, तीन पावर ट्रीलर और तीन मिक्सर ग्राइंडर जैसे उपहार वितरित किए गए। इस वितरण में दो किसानों को दो-दो उपहार प्राप्त हुए। मनिहारी के रमेश गुप्ता को स्मार्ट कलर टीवी और पंपिंग सेट मिला, जबकि मौधा की साधना राजभर को सोलर पावर संयंत्र और मिक्सर ग्राइंडर दिया गया।

इस कार्यक्रम में विपणन अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी के साथ सिहोरी के किसान जयराम, बड़ागांव की माया पाण्डेय, करीमुल्लाहपुर के दामोदर सिंह, नन्हकू और जितेन्द्र कुशवाहा सहित कई अन्य किसान उपस्थित रहे। किसानों ने उपहार पाकर खुशी व्यक्त की। अंत में, मंडी सचिव ने सभी अतिथियों और किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?