दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ़ रोमी की गोली मारकर हत्या

By: Shakir Ansari
Nov 19, 2025
95

चंदौली। मुगलसराय के सबसे भीड़भाड़ और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में मंगलवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। हौसला बुलंद बदमाशों ने दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ़ रोमी (45 वर्ष) को दुकान बंद कर घर लौटते समय सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। वारदात कैसे हुई? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोहितास पाल जैसे ही दुकान बंद कर स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी दो बदमाश अचानक नजदीक आए और बेहद नजदीक से गोली दाग दी। हमलावर घटना के बाद पैदल ही धर्मशाला रोड की संकरी गलियों में फरार हो गए। दुकान के एक कर्मचारी ने पीछा भी किया, लेकिन अपराधी कुछ ही सेकंड में अंधेरे में गायब हो गए।

इलाके में मचा हड़कंप घटना की खबर फैलते ही शहर में दहशत का माहौल बन गया। एसपी आदित्य लांग्हे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालने व नाकेबंदी के निर्देश दिए।

फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। जनप्रतिनिधि पहुंचे, व्यापारियों में भारी रोष घटना की गंभीरता को देखते हुए  मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह सहित कई दलों के नेता मौके पर पहुंचे। दवा कारोबारी की हत्या के विरोध में व्यापारी संगठनों ने काली पट्टी बांधकर धरना शुरू कर दिया।व्यापारियों का आरोप है कि शहर में बढ़ते अपराध से व्यापार जगत दहशत में है। सदर सीओ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं।अस्पताल पर भी आरोप गोली लगने के बाद रोहितास पाल को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ परिजनों ने लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया—अस्पताल ने बिना उपचार “अन्यत्र ले जाने” को कहा।इसके बाद उन्हें मेटिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

सूत्रों के अनुसार चोट गंभीर होने के कारण उन्होंने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।

दाह संस्कार के लिए शव आवास से उठाया गया पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुँचा तो पूरे घर में मातम पसर गया।

घर की महिलाएँ चीख-चीखकर रोने लगीं, जिससे माहौल और भी गमगीन हो गया। इसके बाद “दाह संस्कार के लिए शव को आवास से उठाकर श्मशान घाट ले जाया गया।”ज़ोरदार सुरक्षा व्यवस्था मृतक के घर व क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात बलुआ थाना इंचार्ज बबुरी थाना इंचार्ज अलीनगर थाना इंचार्ज मुगलसराय कोतवाली प्रभारी कई थानों की अतिरिक्त फोर्स मौके पर मौजूद

क्यों की गई हत्या? – पुलिस जांच में जुटी हत्या के पीछे कारोबारी रंजिश,आपसी विवाद या किसी अन्य गहरी साजिश में से क्या वजह है — यह अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान जल्द कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?