कोपरखैरणे सेक्टर-16 में नालों की सफाई नीचे से करें : सुनीता हांडेपाटिल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2021
291


By : सुरेन्द्र सरोज

 नवी मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवीदास हांडेपाटिल ने नगर आयुक्त अभिजीत बांगर को दिए बयान में कोपरखैरणे सेक्टर १६ में गटरों को नीचे से साफ करने और उनमें से कचरा और मिट्टी हटाने की लिखित मांग की है.

 नगर निगम वार्ड ४२ के कोपरखैरणे सेक्टर १६ के सीवरों में कूड़ा-करकट भरा होने के कारण दुर्गंध के विकल्प के चलते पानी चोक हो गया है और संक्रामक रोगों के मामले सामने आ रहे हैं.  कोपरखैरणे सेक्टर १६ में रामदेव मेडिक स्ट्रीट के पास गटर का निरीक्षण करेंगे तो समस्या की गंभीरता को समझेंगे.  ये नाले पूरी तरह से बंद हैं।  इस नाले से गुजरने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी बदबू का सामना करना पड़ रहा है.  इसके चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है।  ये नाले मलबे और मिट्टी से अटे पड़े हैं, जो पानी को बहने से रोकते हैं।  यहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।  अगर इन गटरों को साफ और साफ कर दिया जाए तो दुर्गंध और मच्छरों की समस्या खत्म हो जाएगी।  नाला जाम से रहवासी परेशान हैं।  सुनीता देवीदास हांडेपाटिल ने नगर आयुक्त से मांग की है कि नीचे से नाले की सफाई करते हुए चोक अप और मिट्टी को हटाने के निर्देश संबंधितों को दें.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?