जौनपुर कलेक्टर परिसर में एक वृद्ध ने आत्महत्या करने की कोशिश की जानकारी होते ही परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 05, 2021
385

 जौनपुर:  कलेक्टर परिसर में सोमवार को दोपहर लगभग १२ बजे फरियाद लेकर आए जिलाधिकारी के पास पहुंचे वृद्ध ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया ।हालांकि इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।पंचू यादव काफी समय से परेशान था। लेकिन उसकी समस्या का निस्तारण न करके उसे लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था ।इसके बाद आजिज आकर उसने यह कदम उठाया था बदलापुर तहसील क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी पंचू यादव ६० वर्ष सोमवार को दोपहर लगभग ११:३० बजे कलेक्टर पहुंचते थे इस दौरान वह हाथ में झोला लिए डीएम ऑफिस की तरफ बढ़ रहे थे यहां पता चला कि जिलाधिकारी नहीं है इसके बाद उसने झोले से मिट्टी का तेल निकाल कर अपने ऊपर उठे लिया और माचिस निकाल ही रहा था कि पहुंच कर पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पंचू यादव का कहना है कि वह कई बार से भूमि संबंधी विवाद को लेकर प्रशासन से फरियाद लगा रहा था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी इससे आजीज आकर  अपनी जान देने की ठान रखी थी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?