समाजवादी के सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

By: Md Shaukat
Sep 24, 2021
324

समाजवादी के सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित


बारा : क्षेत्र के ग्राम बारा में वृहस्पतिवार के दिन देर शाम समाज सेवी व सपा के वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता अशफ़ाक़ अहमद खां की ओर से उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथी के रूप में भदौरा ब्लाक व जमानिया ब्लाक के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों के प्रतिनिधि औरंगजेब खां व सन्तोष यादव उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में बारा न्याय पंचायत क्षेत्र के 24 बूथ प्रभारियों व 4 सेक्टर प्रभारियों के साथ संघर्षशील व कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुद्दा विहीन मौजूदा प्रदेश सरकार केवल हिन्दू व मुस्लिम समाज के मध्य नफरत फैलाकर चुनाव लड़ना व जीतना चाहती है, किन्तु बीजेपी का यह दाव आगामी चुनाव में उसपर भारी पड़ने वाला है। प्रदेश की जनता बीजेपी के हर कल बल छल की राजनीति से अब भलीभांति अवगत हो चुकी है।अब इसके झांसे में नहीं आने वाली है। आगे कहा कि सपा को छोड़कर कोई भी दल प्रदेश में भला नहीं कर सकता है। युवाओं की पहली पसंद सपा है। सपा ने समाज में भाईचारा बनाकर विकास कार्यों को अंजाम दिया। कन्या विद्याधन योजना, लैपटॉप, छात्रवृत्ति समेत अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं का और समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास किया। 

 मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भदौरा के प्रतिनिधि औरंगजेब खां ने कहा कि सपा को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को  हर बूथ पर संकल्प के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। युवजन सभा के कार्यकर्ता बूथ से युवाओं को जोड़ने का कार्य करें। युवाओं के बल पर 2022 में सपा सरकार बनाएगी।  कार्यक्रम के आयोजक मंडल में शामिल अशफाक अहमद खां,पूर्व प्रधान बारा नसन खां, जिला सचिव शकील खां, शाकिर खां, फिरोज खां अकील खां ने अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

अध्यक्षता जमानियां विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव व संचालन हाफिज मिनहाज खां ने किया।   इस दौरान राहुलराज सिंह, अबूबकर खां, अशोक सिंह, इसरार खां,ग्राम प्रधान बारा आजाद खां, पूर्व प्रधान मगरखाई विजय शंकर यादव, ग्राम प्रधान भतौरा अजीत यादव, शब्बू खां, कामदेव सिंह, तौकीर खां, मेराज खां, ओमकार यादव , डॉक्टर इमरान खां,जलालुद्दीन खां सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

फोटो कैप्शन: भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खां व ग्राम प्रधान बारा आजाद खां को सम्मानित करते अशफ़ाक़ अहमद खां।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?