कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 20, 2021
465


बारा : गहमर कोतवाली के बारा चौकी इंचार्ज ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली के बारा चौकी इंचार्ज के पी सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु भ्रमणशील के दौरान शनिवार की देर शाम  मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब के साथ बिहार निकलने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मगरखाई तिराहे के पास घेरेबंदी कर एक युवक को एक पिपिया के साथ पकड़ा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें १० लीटर कच्ची नाज़ायज़ देशी शराब बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस  पूछताछ में  अपना नाम बुल्लू राजभर पुत्र रामअवध राजभर निवासी ग्राम जलीलपुर थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार बताया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई कर रही है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक केपी सिंह, हेड कांस्टेबल महादेव गुप्ता, रिंकू सिंह शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?