To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना फ्लॉप साबित हो रही हैं
बारा : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना भदौरा ब्लाक में फ्लॉप साबित हो रही है। आलम यह है कि विकासखंड भदौरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से आनन-फानन में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराए गया। यही नहीं उसमें देख रेख के लिए समूह की महिलाओं की नियुक्ति भी की गई जिन्हें ग्राम पंचायत निधि के द्वारा प्रतिमाह ₹6000 मानदेय एवं करीब ₹3000 मरम्मत व अन्य खर्च के लिए दिए जाते हैं। बावजूद इसके लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सेवराई तहसील क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव एवं गंगा नदी के तट पर बसे बारा में तत्कालीन ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत निधि से 15 लाख रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को शौचालय प्रयोग के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। लेकिन विभागीय उदासीनता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व समूह के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है मजबूरी बस लोग बाहर शौच करने को विवश हो रहे हैं।
क्षेत्रीय दीनबंधु, सुमित, असफाक, नसीम, विनय आदि ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बिहार प्रांत को जोड़ने वाली ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग है। जिससे रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में विषम परिस्थितियों के कारण लोगों को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक शौचालय में ताला बंद रहने से दिन के समय लोगों को शौचालय व विषम परिस्थितियों में शर्मिंदा होना पड़ता है ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गई लेकिन संबंधित द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से यथास्थिति बनी हुई है।
लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द शौचालय के नियमित संचालन की मांग की है। इस बाबत ग्राम प्रधान आजाद खान ने बताया कि शौचालय के देखने के लिए समूह की एक महिला की नियुक्ति की गई है जिसके द्वारा नियमित तौर पर शौचालय खोला जाता है। ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत की जांच की जाएगी व संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers