अल सुल्तान ह्यूमन इंपावरमेंट एसोसिएशन की एजुकेशनल विंग प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 17, 2025
601

5 से 12 तक के 280 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग किया



बारां/गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव स्थित बारा इंटर कॉलेज में रविवार को  अल सुल्तान ह्यूमन इंपावरमेंट एसोसिएशन की एजुकेशनल विंग EAMS द्वारा दूसरा Acaedemic Olympiad- 2025 का आयोजन  किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के  कक्षा 5 से 12 तक के 280 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 
संस्था के चेयरमैन औरंगज़ेब ख़ान (जेंब )ने बताया कि इस तरह की परीक्षा करने का हमारा मक़सद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उनकी खूबी और खामियों को स्कूल और गार्जियंस के सामने रखना है। जिससे बच्चों की शैक्षिक क्षमताओं में और निखार पैदा किया जा सके। प्रतियोगिता परीक्षाओं से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है। सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
प्रतियोगिता अतहर ख़ान और नौशाद खान की देखरेख में आयोजित कराई गई। अल सुल्तान ह्यूमन इंपावरमेंट एसोसिएशन सहित पूरा EAMS शिक्षा सुधार की कोशिशों को जारी रखने के लिए कटिबद्ध है।
साथ ही साथ उन्होंने बारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दीना नाथ और कॉलेज प्रबंधन का निस्वार्थ सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?