शौच करने गए दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई,

By: Izhar
May 09, 2022
505


बारा : (गाजीपुर) गहमर थाना क्षेत्र के बारा पीपा पुल के पास शौच करने गए दो युवको की गंगा में डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्यवाही में जुट गई है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा गांव के टेकुरिया पर निवासी मनीष यादव 18 वर्ष पुत्र चक्रधारी यादव अपनी बुआ के लड़के सुहवल थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी बब्बी यादव 19 पुत्र शैलेंद्र यादव के साथ सोमवार की सुबह शौच करने के लिए घर से करीब 500 मीटर दूर बारा गांव के पीपा पुल के पास गए हुए थे। इस बीच पैर फिसलने से बब्बी यादव गहरे पानी में चले गए बब्बी को डूबते हुए देख मनीष भी कुदकर उसे बचाने चला गया। इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। कुछ पशु चरवाहों की डूबते हुए युवकों पर नजर पड़ी उन्होंने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। मौके पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे बाद गहरे पानी से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। गहरे पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर बदहवास होकर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पंचनामा करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने बताया कि बारा पीपा पुल के पास दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं पंचनामा कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?