फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाला शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By: Izhar
Sep 08, 2022
367

बारा  : (गाजीपुर) नेपाल के सिम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाला शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। जिसके विरुद्ध साइबर अपराध एवं संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे अपराध व अपराधियो की गतिविधियो तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय हमराहीयों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मो. दानिश खाँ पुत्र इफ्तेखार खाँ निवासी मोहल्ला मस्तानबाग बारा थाना गहमर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गौसिया मस्जिद बारा के मौलवी रुमान खाँ निवासी बारा थाना गहमर गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक  गाजीपुर को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट कर रहा है। जिससे मेरी छवि खराब हो रही है। मै इज्जतदार  व सामाजिक व्यक्ति हूँ। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल  गाजीपुर को दिया गया। जांच के उपरान्त थाना गहमर पर मुकदमा अपराध संख्या 240/22 धारा 66D, 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा की जा रही है।मुखबिर खास की सूचना पर गहमर पुलिस ने मामले मे वांछित अभियुक्त मो. दानिश खाँ पुत्र इफ्तेखार खाँ निवासी मोहल्ला मस्तानबाग बारा थाना गहमर गाजीपुर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक काला रंग का मोबाइल बरामद किया गया । जिसका उपयोग आरोपी द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाने मे किया था। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा नेपाल से एक सिम लिया गया उस सिम से रुमान खाँ नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनायी गयी तथा अश्लील फोटो व वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया तथा वापस भारत आकर उक्त आईडी को अपने मोबाइल नम्बर से नेट कनेक्ट कराकर अश्लील फोट व वीडियो अपलोड किया गया। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

में पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर, उप निरीक्षक वैभव मिश्र प्रभारी साइबर सेल, कांस्टेबल आयुष वर्मा, अमित मौर्या, मुकेश कुमार साइबर सेल, शिवप्रकाश साइबर सेल आदि शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?