सरकारी जगह पर चल रहे अवैध शराब बिक्री करने वालो पर उत्तपदान शुल्क विभाग की बड़ी कारवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 12, 2021
349

नवी मुंबई: बिना इजाजत सरकारी जगह पर लोकडवान के चलते नियमों का उल्लघंन करके शराब बिक्री करने वालो पर देर से ही सही लेकिन उत्पादन शुल्क विभाग कि टीम ने कार्यवाही की। ऐरोली प्रभाग क्र.१७ नवरात्रि होटल के सामने गुरुप्रेम अस्पताल के बगल में बने महाराष्ट्र बिजली का ट्रांसफार्मर रूम है जो आम लोगों के प्रवेश के लिए धोकाधायक माना जाता है।  उसके बावजूद पिछले कई महीनों से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर यहा अवैध तरीके से शराब बिक्री चल रहा था। जिसकी जानकारी समाजसेवक और वकील बापू पौल को मिलते ही उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत उत्तपादन शुल्क विभाग के डीसीपी राजेंद्र सिरसाट से कि साथ ही पुलिस आयुक्त के कंट्रोल रूम और नजदीकी पुलिस चौकी में इस घटना भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तपादन शुल्क के अधिकारियों ने समाजसेवक पौल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जगह पर शराब बेचने वाले एस.एस. वाइन् शॉप सेक्टर ४ एरोली के मैनेजर हेमंत चावला और उनके साथिदार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शराब बिक्री करने वालो को रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर अलग अलग ब्रांड के शराब जप्त किया गया। ( इस्थानिक नागरिकों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रूम नियमों के हिसाब से बंद होने के बावजूद इसके इशारे पर शराब बिक्री हो रही थी। यानी अधिकारियों कि मिली भगत से अवैध काम हो रहा था। हालाकि बापू पौल की मदद से आरोपियों पकड़ा गया लेकिन गुस्सा मन में रखकर एस.एस. वाइन शॉप मैनेजर हेमंत चावला और उनके साथियों ने एडव. बापू पौल और उनके मित्र बारक्या कांबले , अमित मोरया, को जान से मारने कि धमकी दी गई। इस बारे में पौल ने नजदीकी पुलिस चौकी रबाले में कैस दर्ज किया। आगे बापू पौल ने कहा इस घटना की पूरी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे अधिकारियों पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करे साथ ही एस.एस.वाइन शॉप के मालिक पर कारवाई करके शॉप का लायसन्स रद्द करने कि मांग ऐडव,बापू पौल ने अपने बयान में कहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?