आज जमाअत-ए-इस्लामी हिंद चौरहट पड़ाव नई बस्ती की तरफ़ सेचलाया गया स्वच्छता अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 10, 2021
266


BY.जावेद बिन अली 

 वाराणसी :इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार सफाई आधा ईमान है जिसको अमल में लाते हुए आज पड़ाव चौराहट नई बस्ती में मस्जिद और उसके आस पास साफ़ सफ़ाई की गई और लोगों को जागरूक किया गया

इस मौके पर डॉ सिराज अंसारी ने कहा कि कुरान हदीस हमें साफ़ सफाई पर उभरता है इससे मुराद सिर्फ दिल और बदन की सफाई नहीं बल्कि आसपास के माहौल की भी सफाई है अगर हमारे दिल में सफाई है तो यह हो नहीं सकता कि हमारे गली मोहल्ले गंदे रहें 

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मुहम्मद असदुल्लाह आज़मी,नकीब आलम, आदिल शरीफ़ युवा नेता शहनवाज़ खान के साथ साथ डॉक्टर सेराज साहब और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?