संतपति स्वामी शिवनारायण पंथ के समस्त संत महंथ गण ने बनाई बड़ी योजना

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2021
706


By : जावेद बिन अली 

उत्तर प्रदेश (रसड़ा )जनपद बलिया : दिनांक ५  जुलाई २०२१ को पूर्व सूचना के अनुसार आदि धाम चन्द्रवार रसड़ा बलिया में समय ११-३० से १-३० बजे तक ब्रह्मलीन बाबा विश्व महंथ की स्मृति में १५ और१६  दिसंबर २०२१ को विलासी भंडारा को बेहतर और सफल बनाने की रणनीति पर विश्व स्तरीय गुगल मिट का आयोजन किया गया lजिसमें देश के आठ प्रान्तों के ४० महंथ गुरु भाईयो की भागीदारी हुआ lजिसमें सभी लोगों ने सर्व सम्मति से आपसी सहमति तालमेल के साथ विश्व स्तरीय भंडारा के आयोजन के लिए सुझाव आयाl

पंथ के नियम नियमावली के अनुसार कार्यक्रम हो सबको बेहतर सुविधा का प्रबंध हो संतों महंथो गुरु भाईयो बहनों के साथ पंथ के विचारों से तालमेल रखने वाले अन्य पंथ धार्मिक संस्थाओं के मठाधीश एवं देश की हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाय lसाथ ही सफल भंडारा के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित हो स्थानीय प्रशासन की देखरेख में मदद हो सामूहिक नेतृत्व में संचालन हो जो कुछ महथ तकनीकी जानकारी के अभाव में बैठक से बंचित हो गये थे lउनके साथ फोन से विषय चर्चा पर संवाद किया गया और अधिकांश विचार आया कि चन्द्रवार धाम और आसपास के महंथो के साथ संचालन समिति का गठन किया जाय और एक सब कमेटी का गठन हो जिसमें सभी प्रान्तों से कम से कम दो तथा अधिक से अधिक पांच महथ गण का समीति का गठन किया जाय l

सभी बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि यह बैठक एतिहासिक है जो पंथ की ओर से पहली बार आयोजित किया गया है।भोजन अवकाश के बाद धाम घर में उपस्थित संत महंत गण की बैठक आयोजित किया गया lजिसमें स्थानीय स्तर पर आयोजन समिति का गठन करने का सर्व सम्मति से निर्णय के अनुसार भंडारा आयोजन समिति के नाम और पदाधिकारी का गठन किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है।

१)बाबा कपिल देव केशरी चंद्रवार धाम अध्यक्ष

२) बाबा श्याम सुन्दर दास विश्व प्रचारक उपाध्यक्ष

३) बाबा भोला दास चन्द्रवार धाम सचिव

४)बाबा बलवान दास पंथ प्रचारक हरियाणा संयुक्त सचिव

५) बाबा चमन लाल चन्द्रवार धाम कोषाध्यक्ष

६) बाबा राम दयाल जोशी पंथ प्रवक्ता बड़सरा वलिया संगठन मंत्री

७) बाबा बृजविहारी दास राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयाग आडिटर

८)बाबा बालेश्वर तिवारी चंद्रवार संरक्षक सलाहकार

९ )बाबा राजकुमार दास पंथ प्रचारक आजमगढ़ सदस्य

१०) बाबा प्रभु जी कोतवाल बलिया सदस्य

११) बाबा घनश्याम दास महंत आगरा सदस्य

१२)  बाबा अजय दास महंत देहरादून उत्तराखंड मिडिया प्रभारी

१३) बाबा परशुराम चंद्रवार सदस्य

उपरोक्त अस्थाई रूप से भंडारा आयोजन समिति एवं पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया तथा भंडारा आयोजन के लिए जो भी धनराशि आय होगी कम से कम तीन और अधिक से अधिक पांच सदस्यों के संयुक्त खाता बैंक में खोलकर संचालित किया जाएगा। समिति के जिम्मेदारी जवाबदारी प्रबंधन का विस्तार से चर्चा अगली बैठक ११ जुलाई २०२१ को किया जायेगा। बैठक समापन के बाद बाबा अमरजीत दास जी का आगमन हुआ कुछ लोगों के साथ चर्चा हुआ जो हमारी जानकारी में नहीं है। हमें विश्वास है कि देश और दुनिया के पंथ से जुड़े संतों महंथो गुरु भाईयो का महत्वपूर्ण सुझाव इस पहल प्रयास के लिए देंगे जो मजबूती से पंथ का विकास और आयोजन को एतिहासिक बनाया जा सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?