राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, जौनपुर-वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता से की शिष्टाचार भेंट

By: Mohd Haroon
Apr 10, 2025
132

जौनपुर :  राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर-वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू की अगुवाई में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों से पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया।

शिष्टाचार भेंट के दौरान परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य जिला महा सचिव, मनीष श्रीवास्तव अनवर हुसैन वाराणसी जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पुनीत यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमर शर्मा उर्फ कप्तान,चन्दन, अशोक, रामविलास एवं संगठन के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माहौल और प्रशासनिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।आईजी मोहित गुप्ता ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनकी सुरक्षा तथा सहयोग सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने संगठन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने आईजी महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?