To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जमानियां/गाजीपुर : स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी एवं शोध अध्ययन विभाग के अष्टम सेमेस्टर के शिक्षार्थियों द्वारा दसम् सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पुर्व छात्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार दूबे रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन के साथ हुआ। तत्पश्चात सरस्वती वंदना की सम्मोहित करने वाली प्रस्तुति एम. ए. अष्टम सेमेस्टर के छात्र कृष्ण मूर्ति पाठक ने एवं स्वागतगीत की आकांक्षा तिवारी ने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
समारोह में महाविद्यालय के पुरा छात्र रेशमी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंधक राधेश्याम सिंह यादव में अपने उद्बोधन में शिक्षार्थियों से कहा कि यह महाविद्यालय अनेक शानदार व्यक्तित्व के निर्माण का साक्षी रहा है आप सब प्रगति के रास्ते को चुनते हुए गतिशील रहिये और अपने लक्ष्य को प्राप्त करिए। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे प्रो. विनय कुमार दूबे ने छात्र छत्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का मतलब अंत नहीं है। यह एक नई शुरुआत है। जैसे एक किताब का अध्याय खत्म होता है, वैसे ही आपका यह अध्याय भी एक नई भूमिका की शुरुआत है। आप जहाँ भी जाएँ, अपने सपनों को हकीकत में बदलने का जज़्बा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि आप अपने भविष्य में भी उतने ही सफल और प्रेरणादायक रहेंगे, जितने यहाँ थे।
प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।जब भी मौका मिले, अपने इस कॉलेज और अपने प्राध्यापकों को याद कर लीजिएगा। हम हमेशा आपके लिए यहाँ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद खास और भावुक करने वाला है। हम सब यहाँ एकत्रित हुए हैं, ताकि अपने उन वरिष्ठ शिक्षार्थियों को विदाई दे सकें, जिन्होंने न केवल इस संस्थान में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, बल्कि हमारे लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बने हैं। आप सभी ने अपने ज्ञान, अनुभव और मेहनत से इस कॉलेज को और हिंदी विभाग को समृद्ध किया है। उन्होंने छात्र छत्राओं के सफल जीवन के लिए अनेकशः शुभकामनाएं दी। कला संकाय प्रमुख डॉ संजय कुमार सिंह एवं कैप्टन डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार प्रो दयानिधि यादव डॉ संजय कुमार राय, बिपिन कुमार ने शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन एम ए अष्टम सेमेस्टर की छात्राएं श्रेया सिंह एवं रिया शर्मा ने संयुक्त रूप से किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एम ए अष्टम सेमेस्टर के छात्र ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने किया।इस अवसर पर प्रदीप सिंह,मनोज कुमार सिंह सहित परास्नातक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers