अंत्येष्टि स्थल बनाने में लाखों रुपए गबन का आरोप, मूलभूत सुविधाएं नदारद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2025
125

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के भदौरा विकासखंड अंतर्गत बारा गांव में लोगों के दाह संस्कार के लिए करीब 30 लख रुपए की लागत से बनाया गया अत्येन्ष्ठि स्थल महज शोपीस बनकर रह गया है। कई बार अत्येन्ष्ठि स्थल जाने वाले रास्ते को बनाने की मांग की गई लेकिन संबंधित के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से लोग आज भी इससे वंचित हैं। 

शासन के निर्देश के क्रम में गांव के लोगों के मरणोपरण दास संस्कार के लिए अत्येन्ष्ठि स्थल बनाने के लिए लाखों रुपए प्रस्तावित किए गए थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दाह संस्कार के लिए बनाए गए अत्येन्ष्ठि स्थल पर संबंधित कार्यदाई संस्था और ग्राम प्रधान के मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन भी किया गया है। वहां महज एक हाल एक ऑफिस और दो टिन शेड के साथ शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। जिसके एवज में करीब 30 लाख रुपए उतार लिए गए हैं। वहां आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। आज भी लोग पगडंडी के सहारे ही आवागमन करने को विवश है। वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पतित पावनी मां गंगा विराजमान है। जिनके किनारे पर लोग दाह संस्कार करते हैं।

        ग्रामीण गुल्लू राम, राम राज

"वहां मौजूद किसान गुल्लू राम, राम राज आदि ने बताया कि करीब 3 साल पूर्व अत्येन्ष्ठि स्थल का निर्माण कराया गया था लेकिन आज तक एक भी दाह संस्कार यहां नहीं हुआ। वहां बने शौचालय और हैंडपंप अराजक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ दिए गए हैं,,

लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा ब्लाक अधिकारियों की मिलीभगत कर इसमें लाखों रुपए गबन किया गया है। वही दबी जुबान लोगों में यह भी चर्चा है कि इससे पूर्व में अत्येन्ष्ठि स्थल के नाम पर लाखो रुपए उतार लिए गए थे लेकिन एक माननीय को बचाने के चक्कर में पुन: ग्राम पंचायत निधि के द्वारा गांव में इसका निर्माण कराया गया है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पूरे प्रकरण की सच्चाई जानने के लिए ग्राम प्रधान आजाद खान को कई बार फोन किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

"इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी कमलकांत सिंह ने बताया कि रास्ता निर्माण के लिए कार्य योजना में दे दिया गया है जल्द ही काम लगाया जाएगा,, 

"वही खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि अभी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और अत्येन्ष्ठि स्थल बनाने के लिए कितने रुपए उतारे गए हैं उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?