गाजीपुर, पुलिस लाइन में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 14, 2025
34

गाज़ीपुर : पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा द्वारा डॉ. अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब के सामाजिक समरसता, समानता और संविधान निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीएफओ गाजीपुर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।इस खास मौके पर सभी ने बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को याद करते हुए सामाजिक समानता और भाईचारे का संदेश दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?