मनिहारी ब्लॉक के रंजीतपुर में फर्जीवाड़ा गांव के संपन्न व्यक्ति बना दिया गरीब ।

By: Tanveer
Apr 13, 2025
93

सुनियोजित तरीके से आंगनबाड़ी भर्ती में किया गया फर्जीवाड़ा

गाजीपुर/जखनिया :  जनपद में आंगनबाड़ी भर्ती फर्जीवाडा में एक-एक कर खुलासे हो रहे हैं। और संबंधित के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है। ताजा मामला विकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम रंजीतपुर में भी नियमों की अनदेखी करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल आनंद श्रीवास्तव द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल के द्वारा पूर्व से सुनियोजित तरीके से गांव के संपन्न व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए उसकी आय में कमी दिखाई गई। तो वही गांव के गरीब व्यक्ति अमीर बना दिया। उन्होंने बताया कि मेरी वार्षिक आय 80 हजार रुपए बना दी गई। जबकि अमीर व्यक्ति की जिसके पास सारी सुख सुविधाएं हैं, इसकी सालाना आय 48000 रुपए और दूसरे व्यक्ति की 42 000 रुपए तीसरे व्यक्ति की 46000 रुपए बनाई गई। यह भी कहा

उत्तर प्रदेश शासन कि यह पूरी तरह से योजना बनाकर जिला मुख्यालय के आदेश अनुसार कार्य किया गया है।जो पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों में इस फर्जीवाड़े को लेकर गहरा आक्रोश है, लोगों का आरोप है कि लेखपाल ने नियमों की अनदेखी कर अपात्रों को लाभ दिलाने के मंशा से आय प्रमाण पत्र जारी किया है। जिससे वास्तविक गरीब पात्र व्यक्तियों का हक मारा गया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगा ? और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करा कर संबंधित लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?