पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध की लाठी-डंडे से पीटकर हत्‍या, गांव में तनाव, पुलिस तैनात

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2025
88

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  थाना बहरियाबाद क्षेत्र के कंचनपुर (मिर्ज़ापुर) गांव में शनिवार रात करीब 2:00 बजे गेहूं की कटाई के दौरान एक अधेड़ की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या का मामला प्रकाश मे आया। मृतक की पहचान शंकर यादव (65 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय बनवारी यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी के मुताबिक शंकर यादव अपने खेत में रात्रि 2:00 बजे गेहूं की कटाई कर रहे थे, तभी गांव के ही तीन लोगों से मामूली बात को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पटीदार सनी यादव, सौरव यादव (पुत्र रामजी यादव) और सुनीता देवी (पत्नी रामजी यादव) ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे शंकर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही शंकर यादव ने दम तोड़ दिया। मृतक का शव वाराणसी से वापस गांव लाया गया और परिजनों ने बहरियाबाद थाने में घटना की लिखित तहरीर दी। मृतक के पुत्र संजय यादव ने बताया कि विपक्षियों ने पूर्व के विवाद को लेकर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया, जिससे उनके पिता की जान चली गई। बहरियाबाद थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर तारावती यादव ने बताया कि “मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर सनी यादव, सौरव यादव और सुनीता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। सैदपुर सी ओ अनिल कुमार ने बताया की मृतक विपक्षियों को गाली देने पर लाठी डंडे से पिटाई की जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे कार्रवाई की जा रही है।गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?