चोरी की घटना को पुलिस ने किया खुलासा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2025
105

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : थाना बिरनो क्षेत्र के स्व. किशुन चंद्र बखारी बाबा महाविद्यालय, तियरा में दो माह पूर्व हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में गठित सर्विलांस टीम, स्वाट व बिरनो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव पुत्र श्रीलालमन यादव (निवासी – जगमलजोत नवपुरा, थाना शादियाबाद) और विश्वजीत यादव पुत्र रमेश सिंह यादव (निवासी – महार बुजुर्ग, थाना भुडकुडा) के रूप में हुई है। दोनों को नियाव पुलिया के पास से चोरी का सामान बेचने जाते समय गिरफ्तार किया गया।

सौरभ यादव के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, 15 फरवरी 2025 की रात दोनों आरोपियों ने महाविद्यालय में ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, 32 इंच की एलईडी टीवी, एचपी कीबोर्ड और सात दीवार घड़ियां चोरी की थीं।कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?