जनपद को मिली 24 नई 108 एवं 102 एम्बुलेंस, भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक हरैया विधानसभा, जिला पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ बस्ती ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2025
17

108 और 102 नंबर की सेवाओं को मिलेगी मजबूती, स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा नया विस्तार।* 

बस्ती : बस्ती की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए शासन ने जिले को नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान की हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शासन की ओर से जिले को 24 नए एंबुलेंस की सौगात मिली है। जिसमें 16 एंबुलेंस 108 एंबुलेंस सेवा तथा 8 एंबुलेंस 102 एंबुलेंस सेवा को प्रदान की गई।साथ ही एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ए.अल.एस.भी प्रदान की गई। बुधवार को विधायक हरैया विधानसभा क्षेत्र भाजपा श्री अजय सिंह,जिला अध्यक्ष भाजपा श्री विवेकानंद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा श्री संजय चौधरी व सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने सीएमओ कार्यालय परिसर से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक हरैया विधानसभा क्षेत्र भाजपा श्री अजय सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश की सरकार लोगों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता करती है। इसी क्रम में जिले को 24 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है। मरीजों का पैसा न लगे और समय से इलाज हो सके, इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एक फोन पर कुछ ही समय में मरीज के पास एंबुलेंस पहुंचेगी। जनपद में 102 एंबुलेंस की संख्या 35 और 108 एंबुलेंस की संख्या 34 कार्यरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जब कोई एम्बुलेंस अपने निर्धारित किमी से अधिक की दूरी तय कर लेती है, तो उस एंबुलेंस को बदला जाता है। वर्तमान में जिले में 69 एम्बुलेंस का संचालन हो रहा है, जिनमें से 24 अब नई एम्बुलेंस से रिप्लेस किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 108 सेवा की एम्बुलेंस का उपयोग आपात स्थिति, दुर्घटना, या गंभीर बीमारी में अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है, वहीं 102 सेवा की एम्बुलेंस का प्रयोग, गर्भवती महिलाएं, प्रसूता और नवजात शिशुओं को लाने-ले जाने के लिए किया जाता है। ये दोनों सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क है कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष भाजपा श्री विवेकानंद मिश्र  ने कि कहा मोदी-योगी सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इन एम्बुलेंसों में ऑक्सीजन सिलिंडर, प्रशिक्षित स्टाफ समेत सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी, जिससे आपातकालीन सेवाएं और अधिक मजबूत होंगी।

सी.एम.ओ. डॉ. राजीव निगम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं और बस्ती की जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एस बी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी, डॉ.आशुतोष,आनंद गौरव शुक्ला, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, गैर संचारी रोग कार्यक्रम,बस्ती समेत 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के ऑपरेशन हेड अर्जित पांडेय, रीजनल मैनेजर अनिमेश सिंह,प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा व राधेश्याम और ई.एम.टी.पायलट,हेल्प डेस्क बस्ती आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?