मंदसौर कांड को लेकर 6 सुत्री मागों को लेकर बस्ती में किया गया प्रदर्शन,आरोपियो को फांसी देने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2018
489

बस्ती, : लखनऊ एवं मध्य प्रदेश के मंदसौर में बेटियों संग हुई हैवानियत के विरोध में इण्डिया अगेन्स्ट रेप के वालेण्टियर्स सड़क पर उतरे। संयोजक अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता कम्पनी बाग पुलिस चौकी पर इकट्ठा हुये। यहां से नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बलात्कार मामलों के दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग किया।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बलात्कार और महिला उत्पीड़न से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और मुकदमों के समयबद्ध निस्तारण हों तो अपराधों में निश्चित ही कमी आयेगी। शराब व नशे के अन्य सामानों के साथ ही पोर्न वेबसाइटे, अश्लील फिल्में भी बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं को प्रोत्साहित करती हैं, इन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिये। प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि इण्डिया अगेन्स्ट रेप के बैनर तले मांगी जा रही सभी 6 सूत्रीय मागें देश व समाज हित में हैं जिसमें एक बहुत बड़े बदलाव का संकेत है, साथ ही अपराधों में आश्चर्यजनक कमी लाई जा सकती है।उल्लेखनीय है कि इण्डिया अगेन्स्ट रेप बलात्कार की घटनाओं से आहत कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा चलाई जा रही सामाजिक मुहिम है जिसे गैर जनपदों और प्रान्तों में भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। मुहिम के समर्थक इसे देशव्यापी बनाने के लिये लखनऊ कूच करने की तैयारी में जहां एक दिवसीय सत्याग्रह के जरिये देशवासियों व नीति नियामकों का ध्यान 6 सूत्रीय मागों की ओर आकृष्ट कराया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?