जेल बंदी रक्षक ने रहने वाले घर में की आत्महत्या

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2018
472

बस्ती जेल में तैनात बंदी रक्षक आलोक कुमार पाल ने निजी कारणों से आत्महत्या कर ली। आलोक की घर के कमरे में फंदे से लटकती लाश मिली है। आलोक की मौत प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक आलोक कुमार पाल की जेल में सुबह की ड्यूटी थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जिसके बाद जेलर ने एक दूसरे बंदी रक्षक को बुलाने भेजा। जब बंदी रक्षक ने कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे से लटकती लाश देख कर उस के होश उड़ गए। जेल सिपाही ने सूचना जेलर को दी। जिसके बाद पुलिस को इस की जानकारी दी गई। एएसपी समेत कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर मृतक को बाहर निकाला गया। एएसपी ने इस बारे में जेलर से पूछ-ताछ की तो जेलर ने बताया कि सिपाही और उसकी पत्नी बच्चों में प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर विवाद होता था,जब इस की जानकारी जेल के स्टाफ को हुई तो इन के रिश्तेदार पूर्व जेलर महावीर पाल ने कहा आज कल के बच्चे हैं समझ जाएंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?