गाँव बना खुले में शौचमुक्त स्वच्छता टीम द्वारा दी जानकारी

By: Izhar
May 19, 2018
455

बस्ती बनकटी ब्लॉक में खुले में शौचमुक्त घोषित गांव जय विजय में स्वच्छताग्राही टीम द्वारा मॉर्निंग फॉलोअप किया गया । साथ ही गांववासियों को खुले में शौच से होने वालों बीमारियों के बारे में बताया गया । लोंगो को यह जानकारी दी गयी कि स्वच्छता को अपनाकर हम तमाम बीमारियों को दूर भगा सकते है । इस दौरान ब्लॉक समन्यवक राजू पांडेय की देखरेख में ओ डि एफ टीम के सदस्य विवेक , कुसुम , अजय कुमार , अनीता , प्रेम सागर , मनीष गौतम , शशि अंजली रीता मौजूद रहे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?