जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाढ प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर लोगो से उनका जाना हाल

By: Izhar
Aug 04, 2025
100


गाजीपुर :  जनपद में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर एंव बाढ के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार एंव पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने तहसील सेवराई के विभिन्न बाढ प्रभावित ग्रामो का निरीक्षण कर लोगो से उनका हाल जाना। 


जिलाधिकारी ने तहसील सेवराई अन्तर्गत हसनपुरा, नसीरपुर, बिरऊपुर व मकदुमपुर का नाव के माध्यम से   स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामवासियों से उनका स्वास्थ्य लाभ जाना। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सेवराई को बाढ प्रभावित लोगो को राहत समाग्री व लंच पैकेट तथा पशुओ के लिए चारा व भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित  कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने बाढ प्रभावित ग्रामो मे नावो की संख्या बढाने का भी निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आज शाम तक गंगा नदी के जलस्तर मे कमी होने की सम्भावना है। पूरे जनपद के 5 तहसीलो के 57 ग्राम बाढ से प्रभावित है जिसमे 24 ग्रामो की आबादी प्रभाावित हुई है। सभी ग्रामो मे लंच पैकेट की उलब्धता सुनिश्चित कराने का पहले ही निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियेां को दिये गये है। इसके साथ ऐसी महिलाए जिसकी डिलीवरी ड्यू है ऐसी गर्भवती महिलाओ की सूची बनायी गयी है। बाढ शरणालय तथा बाढ कन्ट्रोल रूम 0548-2224041 व 9454417103 क्रियाशील है। आमजन किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कन्ट्रोल रूम नं0 पर सुचित कर सकते है। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार,, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार,क्षेत्राधिकारी जमानियां , तहसीलदार सेवराई एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?