पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की कमान ऋषु को, दिल्ली में होंगे मुकाबले

By: Shakir Ansari
Aug 03, 2025
10

चंदौली। पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की क्रिकेट टीम का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले मानसून कप के लिए कर लिया गया है। यह टूर्नामेंट 5 अगस्त से 7 अगस्त तक नगली पूना, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अन्तर एकेडमी स्तर के अन्तर्राज्यीय 40 ओवर लीग मुकाबले खेले जाएंगे। टीम की कप्तानी ऋषु श्रीवास्तव को सौंपी गई है। चयनित टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में अमन, हर्षित, लक्ष्य पांडेय, अर्चित सर्राफ, दीपक यादव, शुभम, विशाल राय, सूरज राय, अर्जुन चौहान, आदित्य, अंशु और विवेक शामिल हैं।

टीम के कोच एस. हुसैन होंगे, जो अनुभव और आत्मविश्वास के मिश्रण से खिलाड़ियों को तराशने का हुनर रखते हैं। वहीं टीम के मैनेजर जय जावड़ेकर प्रशासनिक जिम्मेदारी की नींव को और मजबूत करेंगे।

टीम 4 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस बारे में जानकारी मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने विश्वास जताया कि "पूर्वांचल स्पोर्ट्स की यह टीम मैदान पर बिजली की गति और तूफान की तरह प्रहार करते हुए जिले और राज्य का नाम रोशन करेगी।"


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?