ग्रामीणों में निःशुल्क पेड़ का किया गया वितरण

By: Mohd Haroon
Aug 03, 2025
18

जौनपुर-जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के सलाखापुर गांव में एन.आर.आई.के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण को देखते हुए "एक कदम हरियाली की ओर" मिशन के तहत सैकड़ों से अधिक आम पेड़ों का नि: शुल्क वितरण किया गया। पेड़ वितरण करते हुए एन.आर.आई.के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व सही रखने के लिए हम भी लोगों को पेड़-पौधे जरुर लगाना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में हम सभी लोगों को ऑक्सीजन के साथ-साथ फल व लकड़ियां भी मिलती रहे। इस दौरान अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रविन्दर यादव, पंकज, सचिन , संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?