रेलवे फाटक बंद रहने से घंटों जाम में फंसी रहती है जनता, रेलवे से अंडरपास की उठी मांग

By: Mohd Haroon
Aug 04, 2025
9

जौनपुर । जफराबाद जंक्शन और सिटी स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 5 पर दिनभर घंटों तक रेलगाड़ियाँ खड़ी रहने से आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने रेलवे विभाग से जल्द से जल्द अंडरपास निर्माण की मांग की है।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन 60 से 70 हजार की संख्या में लोग आवागमन करते हैं, जो लाइनबाजार से सितम सराय के बीच आता है। दिन में कई बार गेट बंद रहता है, और ट्रेनें आधे-आधे घंटे तक खड़ी रहती हैं, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।500 मीटर से अधिक लंबा लगता है जामगेट बंद होने की वजह से हर दिन लगभग 500 मीटर लंबी गाड़ियों की कतार लग जाती है। राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और व्यापारियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस जाती है, जिससे मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है।नागरिकों की मांग—बने अंडरपासस्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या वर्षों पुरानी है, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं। आमजन ने रेलवे और जिला प्रशासन से मांग की है कि गेट नंबर 5 पर शीघ्र अंडरपास का निर्माण कराया जाए, जिससे इस मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित न हो और लोगों को राहत मिल सके।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?