जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

By: Izhar
Aug 05, 2025
46

गाजीपुर : महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जनपद गाजीपुर में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक दिनांक 05 अगस्त, 2025 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में राइफल क्लब, गाजीपुर में आयोजित किया गया। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों तथा विभिन्न विभागों से समन्वय व सहयोग के बारे में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गुमशुदा व खोये बच्चों के पुनर्वासन तथा उनको परिवार से मिलाने हेतु विशेष प्रयास किया जाए, जिसमें बच्चों के बायोमेट्रिक रिकार्ड की जाँच करवाते हुए आधार कार्ड प्राप्त कर उन्हे परिवार में भेजा जाना जाए। साथ ही बाल कल्याण समिति की कार्यवाही तथा किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था के संचालन पर चर्चा की गई। उक्त बैठक के पश्चात रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत पोर्टल पर लम्बित 16 प्रकरणों के संदर्भ में समीक्षा करते हुए पात्रों को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में विजय कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ज्ञानेन्द्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, शहरी, डा० मनोज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संजय कुमार सोनी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, गाजीपुर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?