सात अगस्त से हावड़ा अमृतसर मेल का पुनः ठहराव

By: Izhar
Aug 05, 2025
72

सेवराई/गाजीपुर  : पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बंद ट्रेन नम्बर 13006 हावड़ा अमृतसर मेल ( पंजाब मेल) ट्रेन के पुन: ठहराव के लिए हरी झंडी मिल गया है। यह ट्रेन आगामी 7 अगस्त से भदौरा रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। रेलवे के द्वारा लिए गए इस फैसले से भादरा रेलवे स्टेशन से संबंधित रेल यात्रियों एवं स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल छाया हुआ है लोगों ने इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब हो कि कोरोना काल के दौरान भदौरा रेलवे स्टेशन पर रुक रही पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस और पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था जिसे कोरोना काल खत्म होने के बावजूद भी बहाल नहीं किया गया था। ट्रेन के ठहराव के लिए रेल यात्रियों एवं स्थानीय लोगों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातार रेल प्रशासन से ट्रेनों के पुन: ठहराव की मांग की जा रही थी।

मंगलवार को जारी पत्र के अनुसार रेल मंत्रालय ने भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13006 हावड़ा अमृतसर मेल (पंजाब मेल) के ठहराव की सूचना दी है। यह ट्रेन आगामी 7 अगस्त से भदौरा रेलवे स्टेशन पर अपने नियत समय अप लाइन में सुबह 5:45 बजे और डाउन लाइन में शाम में 7 बजे ठहरेगी। पंजाब मेल के ठहराव के सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और रेल यात्रियों में हर्ष का माहौल है। इसके साथ ही गहमर रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन नम्बर 12435 जयनगर आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, ट्रेन नम्बर 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस और ट्रेन नम्बर 20801 इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस के भी ठहराव की मंजूरी मिल गया है। लोगों ने इसके लिए रेलवे को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?