जिला सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

By: Izhar
Aug 05, 2025
35

गाजीपुर  : जिला सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। समीक्षा में निर्देश दिये गये कि समस्त अधिकारीगण बैठक में स्वयं प्रतिभाग करेंगे एवं अनुपालन आख्या के साथ कृत कार्यवाही का विस्तृत विवरण फोटोग्राफ्स सहित क्रमिक माह एवं विगत वर्ष में उसी माह के तुलनात्मक विवरण के साथ संलग्न किया जाये। हिट एण्ड रन केस के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु मीडिया में प्रचार-प्रसार करने हेतु पुलिस विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित करायी जाय एवं प्रभावित व्यक्तियों को परिवहन विभाग में आवेदन हेतु जानकारी दी जाये। हिट एण्ड रन की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को भी दिये जाने के निर्देश दिये गये। हिट एण्ड रन के लम्बित तहसील-मोहम्मदाबाद, सैदपुर एवं सदर एक-एक प्रकरण कुल तीन प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कराया जाये। विद्यालयोें की प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने हेतु अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में नियमित भ्रमण कर अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए कि जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात व  सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रवर्तन एवं प्रशासन) विद्यालय प्रबन्धकों के साथ एक सप्ताह के अन्दर बैठक कर विद्यार्थियो एवं अभिभावको को अवगत करायेगें कि केवल वैध लाइसेंस धारक विधार्थी दोपहिया वाहन से विधालय आ सकते है एवं उनके द्वारा हेलमेट लगाया जाना अनिवार्य है एवं विभिन्न प्रक्रार के सार्वजनिक वाहन जैसे-टेम्पो, ई-रिक्शा एवं वैन में निर्धारित क्षमता से अधिक विधार्थियों का न लाया जाय। किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित किया जाए एवं प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाये। विद्यार्थी के विद्यालय तक सुरक्षित आवागमन हेतु अभिभावकों प्रेरित किया जाये, इसके अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी के गठन किया जा चुका है, कमेटी द्वारा प्रतिदिन छुटटी के समय विधार्थियों एवं उनके अभिभावकों पर पर्येवक्षक रखते हुए ट्रैफिक रूल्स के अनुसार अनुस्मरण सुनिश्चित करायेंगे एवं प्रत्येक माह की पहली तारीख को कृत कार्यवाही की संख्यात्मक सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को दी जाएगी एवं विद्यार्थियों के आवागमन हेतु किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर अक्टूबर माह से जिला प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रमण की आख्या फोटोग्राफ्स के साथ प्रेषित की जायें।    सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल गोल्डेन ऑवर में चिकित्सा केन्द्र पर पहुचाने हेतु आम लोगो को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देेश दिये गये एवं प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थलों एवं थाना व अस्पताल पर होडिग्सं लगाये जायें एवं अनुपालन आख्या के साथ स्थल की सूची एवं फोटोग्राफस प्रेषित किये जायें एम्बुलेंस नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि गोल्डेन ऑवर में घायल व्यक्ति को चिकित्सा केन्द्र पर पहुँचाने हेतु सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पहुचाने के लिए 37-एम्बुलेन्स उपलब्ध है। एम्बुलेन्स को तत्काल घटनास्थल पर पहँुचने के लिए एम्बुलेस नोडल को निर्देश दिये गये। हाईवे पर चिन्हित स्थानों पर ही पार्किंग की जायें अन्यत्र स्थलों पर पार्किंग किये जाने पर कार्यवाही की जाय इस सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदय द्वारा अत्यन्त रोष व्यक्त किया गया एवं निर्देश दिया कि टोल प्लाजाओं पर हो रही अवैध पार्किंग पर एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों द्वारा रोक न लगा पाने पर एन0एच0ए0आई0 के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर वाराणसी को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये गये है। हाईवेे पर पैदल चलने वाले, दो पहिया वाहनो पर बिना हेलमेट चलने, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालको पर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध मंे जागरूक किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने के भी निर्देश दिये गये।

जनपद में इस वर्ष के चिन्हित 17 ब्लैक स्पॉट पर जनपदीय समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर स्थलवार सुधार कियें जाने हेतु तथ्यात्मक रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तत्काल सुधार कार्य करायें जानें हेतु निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग के रिपोर्ट के आधार पर वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर सभी चिन्हित ब्लैक स्पाट के लिए पुलिस, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग व एन.एच.ए.आई. के अधिकारियो द्वारा स्थिलीय निरीक्षण आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी जनपद से गुजरने वाले समस्त फोरलेन राष्ट्रीय राज मागों पर स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार मीडियन को तोडकर अवैध कट बना लिये जाते है, इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि एन.एच.ए.आई. द्वारा ज्ञात एवं अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व सम्बन्धित थाने में एफ0आई0आर0 र्ज करायी जाये। गाजीपुर बलिया राष्ट्रीय मार्ग पर बढ़नपुर पुलिया के सम्बन्ध में पुलिस विभाग से रिपोर्ट प्राप्त कर सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष की ओर से एक पत्र एन.एच.ए.आई. मुख्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किया जाए। 

राष्ट्रीय राज मार्ग-24 जमानियॉ मोड़ से हमीद सेतु होते मेदनीपुर तिराहे तक पटरी की तत्काल मरम्मत करायी जाए एवं बक्सूपुर चौराहे के पास क्षतिग्रस्त मार्ग को तत्काल मोटरेबुल कराया जाए। उन्होने विशेश्वरगंज एवं रौजा तिराहे पर अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता, बी0एल0 गौतम द्वारा किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र, लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता, जे.पी. यादव व सन्तोष कुमार, सहायक अभियन्ता, अनुराग यादव, जिला विधालय निरीक्षक, सहायक परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित परिवहन, एन.एच.ए.आई. स्वास्थ विभाग, जल निगम के अधिकारियो व बस/ट्रक यूनियन के पधाधिकारी उपस्थित रहें।        



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?