To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : सपा सांसद अफजाल अंसारी ने मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुए दंगो पर बयान देते हुए कहाकि हमने ये खबर पढ़ी,सुनी नही है लेकिन देश मे कोई भी दंगा फसाद कोई सभ्य समाज सभ्य आदमी अलाऊ नही करता।वक्फ कानून को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अफजाल ने कहाकि देश की जनता को हमारी नियत पर शक है,हम कहते कुछ है करते कुछ है।हम कह रहे है कि अल्पसंख्यक पिछड़ों का हमे बहुत दर्द है।जबकि देश के बहुसंख्यक पिछड़ो का हम हक लूट कर बैठे है।अफजाल ने कहाकि लोगो को इसलिए शक है कि हम अल्पसंख्यक महिलाओं को लेकर बहुत चिंतित हैं।लेकिन अगर हमने अपने परिवार का भी हक उसे न लौटाया हो तो हमसे कोई कैसे उम्मीद करेगा।अफजाल ने कहाकि हमने संसद में कहाकि बम्बई की सबसे ऊंची इमारत वक्फ की गई जमीन पर बनी है।अफजाल ने कहाकि वक्फ बोर्ड दान में मिली सम्पत्ति का संचालन करता है।वक्फ की सम्पत्ति संचालन करने वालो के बाप की सम्पत्ति नही है।वक्फ की सम्पत्ति दान देने वालों की अमानत है,बोर्ड सिर्फ रखवाला है।अफजाल ने कहाकि मरे हुए लोगों की अमानत का दूसरा कोई कैसे मालिक हो सकता है।अफजाल ने कहाकि संसद में स्वीकार किया गया है कि वक्फ की इस्तेमाल न होनी वाली सम्पत्ति को हम बेचेंगे।अफजाल ने कहाकि देश मे दो ही बेचने वाले है और दो ही खरीदने वाले हैं।हमने खरीद फरोख्त का इतना धंधा कर लिया है कि लोगो को पच नही रहा।अफजाल ने कहाकि लोगों की आस्था को कितना निचोड़ा जाएगा।अफजाल अंसारी ने तंज कसते हुए कहाकि हमारा ही डायलॉग है आपदा को अवसर बना लो।महाकुम्भ में प्राइवेट हवाई जहाज वालो ने आपदा को अवसर बना लिया।अफजाल ने कहाकि देश मे अराजकता न हो मैं इसकी अपील करूँगा।संसद में इस कानून का विरोध भी हुआ।बहुमत तंत्र से ये बिल पास कर लिया गया।अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।अफजाल अंसारी ने कहाकि देश की जनता से अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखे।अफजाल ने कहाकि अराजकता नही फैलानी चाहिए,नही तो इनका मकसद पूरा हो जाएगा। ये चाहते है कि इनके अराजक तत्वों को अराजकता फैलाने का अवसर मिले।इन अराजक तत्वों को कोई स्वीकार नही कर रहा है।देश के इस माहौल से सभी लोग चिंतित हैं।अफजाल अंसारी ने संभल सांसद बर्क के खिलाफ कार्यवाही पर बोलते हुए कहाकि बर्क साहब निर्भीक है उनका कोई ऐसा गुनाह नही है कि वो घबरा जाएं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers