बागिचे मे देर रात युवक को गोली मारकर की गयी हत्या पुलिस जाच मे जुटी

By: Rajesh
May 17, 2018
559

बागिचे मे देर रात युवक को गोली मारकर की गयी हत्या पुलिस जाच मे जुटी बलिया। बुधवार देर रात बैरिया पश्चिम टोला के शिवाला के सामने स्थित बागीचे में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक की शिनाख्त मुनेश्वर सिंह ऊर्फ छोटे (30 साल) पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी बैरिया के तौर पर हुई. बताया जाता है कि बैरिया निवासी मुनेश्वर का सागौन का बागीचा है. किसी ने उन्हें सागौन के पेड़ खरीदने के लिए फोन करके दोपहर तीन बजे के करीब बुलाया था. मगर मुनेश्वर देर शाम सात बजे तक घर नहीं लौटे. इसके बाद उनकी खोजबीन परिजनों ने शुरू की तो पता चला कि उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर देर रात घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी और जांच पड़ताल में जुटी थी. बताया जाता है कि बीते 12 मार्च को ही मुनेश्वर सिंह उर्फ छोटे की शादी हुई थी.


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?