ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झूलसे युवक का एक माह बाद इलाज के दौरान मौत ,पारिवारिक गांव में मचा कोहराम

By: Izhar
Apr 09, 2025
433

दिलदारनगर /गाजीपुर :  दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में अवैध रूप से लगाया जा रहा है ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झूलसे एक स्थानीय युवक की घटना के करीब एक माह बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पारिवारिक गांव में कोहराम मच गया है। पारिवारिक जनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है वही गांव में घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरतलाप है  कि करीब 1 माह पूर्व बिजली विभाग एवं बिजली माफियाओं के द्वारा मिली भगत कर एक की फैक्ट्री को कनेक्शन देने के लिए अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। ट्रांसफार्मर लगने की कुछ ही मिनट बाद तेज धमाका के साथ ट्रांसफार्मर फट गया और उसका तेल छिटक कर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों पर पड़ गया जिससे सभी राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से स्थिति नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही बुधवार की देर शाम ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कांड में झूलसे दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव निवासी तौवाब खान पुत्र महताब खान का इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?