शिक्षा ही इंसान के सफलता की कुंजी

By: Shakir Ansari
Apr 09, 2025
36

संस्कार ही शिक्षा की आधारशिला होती है शिक्षा का सही आकलन बच्चों के व्यवहार और आचरण से ही प्रदर्शित होता है। शिक्षा ही इंसान के सफलता की कुंजी है ।उपयुक्त वक्तव्य जे डी पब्लिक स्कूल नई बाजार के चेयरमैन हाजी डॉक्टर जलालुद्दीन ने अपने वक्तव्य में बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा ।

चंदौली। जे डी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के ऊपर भी चर्चा किया गया ।  जेडी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन हाजी डॉक्टर जलालुद्दीन साहब के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रशेखर यादव ,भैया लाल ,महेंद्र कुमार जी, रामदुलारे यादव, राजेश यादव, राम अवध पांडे, जमुना विश्वकर्मा प्रधान जी, प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह, रंजय पांडे, डॉक्टर तस्लीम अहमद, राधेश्याम पांडे इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने अभिभावकों को विद्यालय के विशेषताओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर आफताब अहमद एवं संचालन इम्तियाज  ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?