जमाआत-ए-इस्लामी बनारस ने हॉस्पिटल में बांटी खाद्य सामग्री

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2021
288


By: जावेद बिन अली

वाराणसी :  कोरोनावायरस के महामारी में इंसान अपने तमाम रिश्तो को तोड़ता हुआ जा रहा हैl वहीं एक तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं lजो रिश्तो को जोड़ रहे हैंl बनारस के दीन दयाल हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट्स के तीमारदारों को आज जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द बनारस की जानिब से पानी और खाने का सामान तक़सीम किया गया, हॉस्पिटल में लोग पानी के लिए इस गर्मी में परेशान पाय गय तो जमाअत इस्लामी बनारस के लोगों ने पानी और खाने की सामग्री तक़सीम का काम अब तक जारी है।  जमात ए इस्लामी हिंद ने पूरे देश के साथ-साथ बनारस में भी कोविड-19 में लोगों की मदद का बीड़ा उठा रखा है कोविड रिलीफ के काम में नगर अध्यक्ष डॉ अकबर के साथ कार्यकर्ता इरफ़ान उर्फ़ी, मौलाना आरिफ़, नक़ीब आलम,आदिल शरीफ़, शाहनवाज़ ,गुलशाद, मेराज, ज़ीशान, फ़ारूक़ आज़म, दानिश आदि तन मन धन से लगे हुए हैं


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?