मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा)ने गरीब,असहाय व दिव्यांग जनों में किया कंबल वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 02, 2021
260

ब्यूरो रिपोर्ट: बजरंग बलि तिवारी

वाराणसी : दिव्यांग जनों ने मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी से कहा हमें कंबल कि नहीं आज के दौर में रोजगार की जरूरत है। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ने कहां कि आने वाले समय में मैं आप लोगों के लिए रोजगार के भी अवसर लाऊंगा आपको बताते चलें कि आज वाराणसी में मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी (बाबा) व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय पांडे के द्वारा गरीब,असहाय व दिव्यांग जनों में सैकड़ों कंबल का वितरण किया।जिसमें असहाय महिलाओं के साथ साथ कई दिव्यांगजन भी उक्त अवसर पर मौजूद थे।

मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ने यह बताया कि आने वाले समय में मैं आप जैसे लोगों की सेवा निरंतर करता रहूंगा आप लोग हमें अवसर जरूर दें।वही यह भी देखने को मिला कि कुछ दिव्यांग जनों ने उनसे यह भी निवेदन किया कि आज के दौर में हमें परिवार को भरण पोषण करने के लिए कंबल कि नहीं रोजगार की जरूरत है आप रोजगार हम लोगों को मुहैया कराएं कंबल से हम लोगों का काम नहीं चलने वाला है।अगर रोजगार मिलेगा तो आने वाले समय में हम दिव्यांग भाई मेहनत करके अपने परिवार का भी पालन पोषण कर सकेंगे।

कुछ दिव्यांग भाइयों ने यह भी कहा कि जिस तरह से आप यह कंबल हम लोगों को दे रहे हैं आज हम लोग असहाय हैं लेकिन आने वाले समय में अगर हमें रोजगार जैसे अवसर मिले तो यही कंबल हम लोग दूसरे असहाय लोगों में वितरण करेंगे और उनके भविष्य को सवारने का काम करेंगे। उक्त अवसर पर मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी के साथ राष्ट्रीय दिव्यांग जन के अध्यक्ष विजय पांडे,सुखदेव, मुन्ना सिंह,ममता पटेल व कई समाजसेवी गण मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?