समाज सेवी एड .डी. एम कौसाडिकर का निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 06, 2021
362

By : surendra saroj

नवी मुंबई - सिडको के पूर्व समाज सेवा अधिकारी व सुप्रसिद्ध एडवोकेट डी.एम. कौसाडिकर का लंबी बीमारी से निधन हो गया। वे ७७ वर्ष के थे। अपने पीछे श्री कोसाड़ीकर पत्नी सहित एक पुत्री व पोता छोड़ गए हैं। ज्ञात हो कि सिडको की स्थापना के बाद पहले समाज सेवा अधिकारी के रूप में उन्होंने लोगों में एक विशेष दर्जा हासिल किया था। जरूरतमंदो को सिडको से जमीन दिलाने में उनकी खास भूमिका रही थी। खासकर डी. वाय.पाटिल , फादर एग्नेल, सेंट जेवियर्स, सेंट लॉरेंस,साईनाथ एजुकेशन ट्रस्ट, सेक्रेड हार्ट  तथा सेंट मेरी जैसे पुराने शिक्षण संस्थाओं को सिडको के मार्फत जमीन दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। सिडको से नोकरी छोड़ने के बाद उन्होंने वकालत का पेशा शुरू किया और हर जरूरतमंदों को उनका हक दिलाने में मदद की। इस दौरान श्री कौसाडिकर स्थित आय. सी. एल., झुनझुनवाला कॉलेज के ट्रस्टी भी रहे। जहां उन्होंने कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण के लिए एक बड़ी धनराशि जुटाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज सेवा के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले श्री कोसाड़ीकर के निधन से उनके शुभचिंतकों को भारी आघात पहुंचा है। श्री कौसाडिकर का अंतिम संस्कार तूर्भे की शमशान भूमि में किया गया।  जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सिडको व मनपा के अधिकारी, एड्वोकेट, शुभचिंतक व उनके परिवारजन उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?