To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही साथ ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अंसारी ने मनाई अलग अंदाज में दीपावली
जब पूरी दुनिया दीपावली की रौशनी और खुशियों में डूबी थी, उसी समय जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम में कुछ ऐसे चेहरे थे जिनकी आंखों में दीप नहीं, इंतज़ार था—उन बेटों का जो उन्हें घर से निकाल चुके हैं।
डीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, और दुलहीपुर चौकी प्रभारी धर्मदेव सिंह, साथ ही ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अंसारी ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों संग दीपावली मनाई और मिठाई वितरण कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की।
ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने कहा — "इन बुजुर्गों को सम्मान देना ही सच्ची पूजा है। इनके आशीर्वाद से ही समाज में रौशनी बनी रहती है।"
सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बुजुर्गों से हालचाल लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं कोतवाल गगन राज सिंह ने अपने हाथों से बुजुर्गों को मिठाई खिलाई।
लेकिन इस दीपावली की सबसे बड़ी सच्चाई यही रही* —
जहां एक ओर लोग अपनों संग खुशियां मना रहे हैं, वहीं कुछ मां-बाप अपने ही बच्चों के त्याग के बाद आश्रम की दीवारों के सहारे जीवन बिता रहे हैं।
कभी जिन हाथों ने बच्चों को चलना सिखाया, आज वही हाथ किसी अपने की दस्तक का इंतज़ार कर रहे हैं*...*यह दीपावली इन बुजुर्गों के नाम — जिनकी जिंदगी अब भी उम्मीद की लौ से जगमगा रही है।
इस मौके पर सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी, डीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा कोतवाल गगन राज सिंह, दुल्हीपुर चौकी प्रभारी धर्मदेव सिंह, हेड कास्टेबल मनीष सिंह, हेड कास्टेबल मेराज अहमद, समाजसेवी सद्दाम अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers