दादा हजरत निसफतेह खां रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्स ,अकीदत के साथ की गयी चादरपोशी

By: Izhar
Oct 20, 2025
125


दिलदारनगर/गाजीपुर : उसिया ग्रामसभा के दरगाह पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादा हजरत  निसफतेह रहमतुल्ला अलैह का उर्स रविवार को पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स मुबारक पर बाद नमाज फजर कुरानखानी के बाद गुस्ल मुबारक हुआ

दिनभर कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। इस मुबारक मौके पर गांव के  लोग ही नहीं, क्षेत्रीय भी भारी संख्या में जायरीनों की जमात जुटी रही। नमाजे जोहर के बाद तकरीर का और नात का कार्यक्रम चला । इसके बाद अल्लाह हू अल्लाह ' का जिक्र करते हुए चादर  दादा हजरत निसफतेह रहमतुल्लाह अलैह पर चढ़ाया गया। कारी व हाफीज़ परवेज खान ने चेहरे पर नूर और दिल में इंसानियत का पैगाम लिए पहुंचे अकीदतमंदों ने मजार पर सिर झुकाकर पूरे मुल्क के अमन-चैन की दुआएं मांगी। क्या हिन्दू और क्या मुसलमान इस दरबार में पहुंचे लोगों की भीड़ ने इस क्षेत्र की गंगा-जमुनी की तहजीबीयत को मोकाबिल रकता है। अंत में  हाफीज़ सुहैल (बाबा) ने सभी के प्रति शुक्रिया अदा की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?