To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र रजि,की तरफ से स्वर सम्राट पद्मश्री मो रफी की ९१ वीं जयंती के अवसर पर सांताक्रुज पश्चिम कब्रस्तान में उनकी कब्र पर गुलाब का फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी रूह के शुकून के लिए फातेहा पढ़ी गई ।
हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक अली खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ४० साल बाद आज भी उनके गीत सुनकर लोगों के मन को शांति मिलती है । हम पिछले ३५ सालों से सरकार से उनके लिए भारत रत्न का सम्मान मांग रहे हैं । उनको यह सम्मान मिलने से उनके देश विदेश के लाखों करोड़ों फैंस को बहुत बड़ी खुशी मिलेगी ।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ने उनका अज़र अमर देश भक्ति गीत , जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा अपनी मधुर आवाज में गाकर मो रफी की याद ताजा करा दिया । वायस ऑफ मो रफी मोहम्मद हनीफ ने एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों की प्रस्तुति से सभी रफी प्रेमियों का दिल जीत लिया ।
आरपीआई ए मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनवने कहा कि, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले आगामी संसद सत्र में मो रफी को भारत रत्न देने के लिए सरकार से मांग करेगें । हमने मो रफी के पुण्यतिथि ३१ जुलाई को इस सम्बन्ध में एक पत्र उनको दिया है । श्रीखारका महावीर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी और घाटकोपर आईआईटी माइंड्स कोचिंग क्लास के संचालक देवेन्द्र शुक्ला मुंबई कांग्रेस सचिव तथा उद्योग व्यापार विभाग अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी , महाराष्ट्र सिटिज़न फोरम के अध्यक्ष एस ए सुंदर , कला केंद्र संरक्षक डॉ दिनेश हेगडे , निलेश नानचे,कला केंद्र के अमर देव बहुगुणा,कमल गुप्ता,सबिल अहमद,विनोद शाह,वायस ऑफ किशोर कुमार पिंटू खरवार,वायस ऑफ मो रफी विनोद कुमार , गायक अमित कुमार,गोपाल मौर्या , हौसिराम कांबले,प्रकाश कांबले , मोहन राजभर,मो दिलावर हुसैन , सतीश बेलमकर,रसीद खान,सोनू सरोज,प्रतिभा सैनी,संगीतकार विजय देसाई,प्रवीर सरकार के अलावा मो रफी के सैकड़ों चाहने वालों ने उन्हें भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग की ।
कला केंद्र के अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी रफी प्रेमियों के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers