आर्य समाज में श्रद्धानंद बलिदान दिवस संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2020
329


by : सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : आर्य समाज सीवुड्स नेरुल में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम यज्ञ पुरोहित पंडित ओम दत्त वैदिक शास्त्री द्वारा यज्ञ किया गया जिसमें यजमान श्री स्वदेश करमाकर एवं श्रीमती शिप्रा करमाकर जीते। इसके पश्चात श्रीमती अर्चना मीणा एवं श्रीमती  चंचल भाटिया जी द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता पंडित नागेश शर्मा ने बताया कि स्वामी दयानंद जी ने बरेली में व्याख्यान देते हुए मुंशीराम को आस्तिक  बनाया तथा ईश्वर भक्ति की श्रद्धा के बीज बोए। 

इस प्रकार मुंशीराम स्वामी श्रद्धानंद के नाम से पूर्ण रूप से बदल गए और गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार की स्थापना की और स्वतंत्रता के लिए सत्याग्रह किए। पतंजलि योगपीठ के नवी मुंबई के प्रभारी श्री अभय काबरा जी मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ. तुलसीराम बांगिया ने स्वामी श्रद्धानंद की जीवनी पर अपने विचार प्रकट किए एवं समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।  प्रधान श्री संजीव अग्रवाल ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया।  मंत्री  श्रीमती मीना अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। श्रीमती प्रीति शर्मा ने आर्य समाज में भजनों के रूप में अपने विचार प्रकट किए।  पंडित ओमदत्त जी ने आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर केसर सिंह जी ने आशीर्वाद दिए। समाप्ति से पूर्व समाज के उप प्रधान श्री के.के. जुनेजा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। श्री नितिन जुनेजा ने ऑनलाइन प्रसारण  की व्यवस्था की।  कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं प्रीतिभोज के साथ हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?