नवी मुंबई महानगपालिका के वाशी के कई परिसरों में महीनों से स्वछता के नाम पर गंदगी का साम्राज्य आज भी बरकरार

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2020
368


रिपोर्ट: सुरेन्द्र सरोज 

नवी मुंबई : स्वछता अभियान के तहत कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुकी नवी मुंबई महानगपालिका के अन्तर्गत वाशी के कई परिसरो में महीनों से स्वछता के नाम पर गंदगी का साम्राज्य आज भी बरकरार है। ज्ञात हो कि वाशी सेक्टर १७ के नवरत्न होटल के सामने बना गार्डन इन दिनों गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। इस खस्ताहाल गार्डन की मरम्मत न किए जाने की वजह से इसके आस- पास भिखारियों व फुटपाथ पर छोटा - मोटा व्यवसाय करने वालों ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है। पास ही में कचरा कुंडी होने के बावजूद ये लोग अपना कचरा इसी गार्डन में फेककर चले जाते हैं। आश्चर्य की बात यह कि वाशी का जाना - माना व्यवसायिक क्षेत्र होने की वजह से मनपा के कई अधिकारियों व कर्मचारियों का यहां आना - जाना लगा रहता है परन्तु सभी इस बात को नजरंदाज करके चले जाते हैं। इसी प्रकार वाशी सेक्टर- २ स्थित मेघदूत - मेघराज व एबॉर्ड होटल के बीच का कम्पाउन्ड भी गंदगी का साम्राज्य व असमाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। इस परिसर में कई सालो से " माय नेस्ट शॉप ऑनर्स असोसिएशन के दुकानदार सफाई कामगारों को पैसा देकर सफाई करवा रहे हैं। 

इस कम्पौंड में सुबह से देर रात तक लोगों का जमावड़ा बना रहता है। बाहर पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद ज्यादातर युवा लोग हुजूम में अपनी गाड़ी अंदर खड़ी कर देते हैं, जिससे इस पार से उस पार जाने वाले बुजुर्ग व महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। एसोसिएशन के पदाधिकारी सामुल चेरियन का कहना है कि बाहर से गुटों में आने वाले यह लोग यहां घंटों समय बिताकर कचरा फैलाकर चले जाते हैं। बाद में साफ - सफाई हमे करवानी पड़ती है। श्री चेरियन का कहना है कि इस परिसर में स्ट्रीट लाईट भी नहीं होने से यहां सुबह - शाम अंधेरा छाया रहता हैं। उन्होंने बताया कि सुबह शाम इस परिसर से बुजुर्ग महिलाएं सेक्टर १,२, व ३ से मंदिर,गुरुद्वारा व मार्केट जाने के लिए गुजरती हैं अंधरे होने की वजह से यहां कोई भी अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है इस संदर्भ में एसोसियशन द्वारा वाशी के वॉर्ड अधिकारी व इस्थनिय नगरसेवक को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। परन्तु इस बारे में कोई भी प्रभंद नहीं किया गया है इस परिसर के दुकानदारों का कहना है कि सिर्फ स्वछता अभियान के दिनों में नवी मुंबई मनपा विभाग नवी मुंबई के रहिवासियों को अपनी सजगता दिखाता है। पुरस्कार लेने के बाद इनकी सजगता में आलस्य कि परत क्यों चढ़ जाती हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?