मोहम्मद बाबर को पीस पार्टी का बनाए गए जिला उपाध्यक्ष

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 12, 2020
401

By.जावेद बिन अली 

 वाराणसी : पीस पार्टी की जिला कार्यकारिणी के बैठक मैं जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने कार्यकारिणी की समीक्षा कर के मोहम्मद बाबर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने कहा कि मोहम्मद बाबर युवा नेता है । वह हर परिस्थितियों में समाज की सेवा के लिए खड़े रहते हैंl और दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करते हैं । इसी आशा के साथपीस पार्टी को वाराणसी जिले में मजबूत करने का भरपुर प्रयास करेंगे

युवा नेता मोहम्मद बाबर वाराणसी का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वानारासी के पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। दिलशाद अहमद इम्तियाज अहमदऔर इसरार अहमद अंसारी ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मोहम्मद बाबर को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से पूरे जिले में संगठन काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। मोहम्मद बाबर ने कहा कि पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने जो मुझे जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है lउसे मैं निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाऊंगा lपार्टी में एक नई ऊर्जा लाने के लिए संगठन को मजबूत करूंगाlमैं तमाम पीस पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष को दिल से आभार प्रकट करता हूंl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?