यूपी की पुरानी तसवीर से अर्णब की पिटाई का दावा क्यों

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 05, 2020
385

  उत्तर प्रदेश : एक तरफ़ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, क़ानून मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर दो तसवीरें शेयर कर उनकी पिटाई का दावा किया जा रहा है। दोनों मामलों में ही उद्धव ठाकरे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

अर्णब गोस्वामी की जब से गिरफ़्तारी की ख़बर आई है तब से ही उन तसवीरों को शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि मुंबई पुलिस ने अर्णब की बेरहमी से पिटाई की। कई लोग तो इसी के साथ उद्धव ठाकरे सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार को बर्खास्त करने तक की माँग कर रहे हैं। आख़िर यह तसवीर सोशल मीडिया पर क्यों साझा की जा रही है और इसको साझा करने वाले लोग कौन हैं? 

जितेंद्र पालरिया नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'विश्वास नहीं होता कि वह रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी हैं। अगर यह वास्तविक है... महाराष्ट्र सरकार ने अपने कयामत का दिन बुला लिया है। मैं बहुत परेशान हूँ।'

ऐसा ही ट्वीट बीजेपी के प्रवक्ता गौरव गोयल ने भी किया है। बीजेपी प्रवक्ता के इस दावे को लोगों ने ही ग़लत साबित करते हुए इसी साल जनवरी की एक ख़बर का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें वही तसवीर है जिसको अर्णब गोस्वामी की पिटाई का दावा किया जा रहा है। फैक्ट चेक से पता चला कि यह देवरिया यूपी के थाने की घटना की फ़ोटो हैं जो ९ महीने पुरानी हैं। इसका एक वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड है। हुआ यूं था कि वहां की पुलिस एक युवक से मोबाइल चोरी का गुनाह कबुलवा रहें हैं। विडियों वायरल होने पर इन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया था।                                 

वैसे जज के सामने अर्णब ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था। दो चार थप्पड़ तो पुलिस ने मारे भी होंगे। पर जब अदालत के कहने से डॉक्टरी कराई गई तो ऐसा कुछ नहीं निकला और जज साहब ने आरोप खारिज़ कर दिया।  महाराष्ट्र पुलिस को रिमांड मिलने की पूरी उम्मीद थी इस लिए उनकी वह हसरत मन में रह गई। उधर रिपब्लिक टीवी वालो ने ही अपने बॉस की पिटाई की खूब खबर दिखा दिखा कर अर्णब की मिट्टी पलित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतनी बेइज्जती तो पुलिस की मार खाने से भी नहीं होती जितनी झूठी खबर से हो रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?