कोरोना काल में लोगों कि सहायता करने वाले को किया गया सम्मानित "मेरा शहर मेरी शान "स्वच्छता,साक्षरता तथा आत्मनिर्भरता

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2020
301

  वाराणसी : मरियम फाउंडेशन के तत्वधान में रविवार दोपहर जलालीपुरा जैतपुरा के ताजा व्यपारी मैदान में मुख्य अतिथि हाजी मुख्तार अहमद साहब के अध्यक्षता मे  कोरोना काल में  दूत बन कर लोगों की सहायता करने वाले  लोगों को मरियम फा़उंडेशन फार एजुकेशन एण्ड हेल्थ संस्था द्वारा प्रोग्राम  आयोजित किया गया।

जिसमें लोगों को संस्था द्वारा संमान पत्र दे कर सम्मानित किया गया। आप को बताते चले कि कोरोना काल मे  मरियम फा़उंडेशन संस्था द्वारा पूरे वाराणसी में गरीब,मजबूर अस्हाय लोगों के लिए संस्था और संस्था के लोगों द्वारा  हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता था। वाराणसी में  अलग अलग जगहों पर कैम्प  लगाकर राशन वितरण से लेकर दवा तक लोगों को वितरित किया गया और लोगों को  कोरोना से बचने का उपाय बातकर लोगों को जागरूक किया गया। संस्था के मुख्य अतिथि ने लोगों को स्वच्छता ,साक्षारता,आत्मनिर्भरता,के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।

हाजी वकास ने लोगों को महिलाओ कि सुरक्षा पर बल देते हुये कि नुक्कड़ चौराहोंं पर सरारती तथ्यों पर ध्यान देने की जरुरत हैं।संस्था द्बारा संमानित किये गये लोगों में हाजी सुहैल,हाजी वकास अहमद,डाक्टर इम्तियाजुददीन,सरदार अजिजुल हक,नियाज अहमद,एकलाख अहमद, विशिष्ट अतिथिय रियाजुल हक, ज्ञान सिंह ,गुड्डू  यादव,सलीम, जावेद,मोहम्मद इस्माईल,इरफान अहमद,मोहम्मद इकबाल,मोहम्मद असलम,मतीन अहमद,संचालन आयोजन मोहम्मद शाहिद अंसारी ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?