कारोंना काल के दौरान बदायूँ के बिल्सी क्षेत्र में नए वायरस को फैलाने का दिया जा रहा है बुलावा- बदायूँ प्रशासन खामोश तो वहीं क्षेत्र में लगे कमिश्नर के दौरे से लोगो मे जागी आस

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2020
321

 ब्यूरो : योगेन्द्र सिंह

बदायूँ में बिल्सी क्षेत्र के गांव सुंदरनगर में कारोंना काल मे फैल रहीं बीमारियों से भी लोग खौफ नहीं खा रहे हैं और नई नई बीमारियों एवं बायरसो को बुलाबा देते हुए बीच बस्तियों में लोगों के दरबाजो पर घूरे नुमा गंदगियों के दर्जनों ढेर लोगों ने लगा रखें है देश और प्रदेश में शासन-प्रशासन मास्क और सैनेटानर जैसे जरूरी उपयोगी जानकारी देते हुए समाज मे जन-जागुरिक्ता फैलाने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।

किन्तु सरकार के इन सभी अथक प्रयासों पर बिल्सी गांव सुंदरनगर में पलिथा लगाया जा रहा यहाँ बड़े बड़े सरकारी मुलाजिमों के दौरे भी होते हैं किन्तु इस गांव की दलित बस्ती में कुछ दबंगों दुआरा फैलाई हुई घूरो की इस गन्दी को हटवाने की हिमाकत सरकारी सिस्टम का कोई भी नुमाइंदा नही करता है।और गन्दी फैलाने बाले इन दाबांगो के खौफ से स्थानीय दलित समुदायों के लोग इन गंदगियों के ढेरों पर रहने को है मजबूर

बिल्सी क्षेत्र कमिश्नर साहब के आज के दौरे को लेकर यहाँ के लोगो मे इस गंदगी से निजात पाने की कुछ उम्मीद जागी है अब देख ना यह होगा कि यहाँ के  स्थानीय अफसर बरेली के कमिश्नर साहब का ध्यान इस गांव की तरफ जाने देते है कि नहीं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?